Chandauli : भुपौली क्षेत्र में चल रहा मिट्टी खनन का खेल, 1 दर्जन JCB सौ से अधिक ट्रैक्टर लिप्त

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा, ककरही, कैली, कुरहना, भुपौली में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार बेरोकटोक जारी है। स्थानीय निवासियों की माने तो प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

जानकारी के अनुसार, खनन माफिया सैदपुरा, ककरही, कैली, कुरहना, भुपौली क्षेत्र में करीब 15-16 जेसीबी के साथ ही सौ से अधिक ट्रैक्टर सक्रिय है। ये ट्रैक्टर ओवर लोड होने के साथ ही सड़क पर तेज रफ्तार से फर्राटे भरते हैं। जिससे कई हादसे भी हो चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं किया जाता है।

खनन माफिया अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर आसपास के कई गांवों में ऊंचे दामों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो यह अवैध कारोबार बिना विभागीय की मिलीभगत से यह खेल चलना संभव नहीं है। पुलिस वाहनों के सामने से मिट्टी से लदी ट्रालियां दिन-रात गुजरती हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जिसे पुलिस की मौन स्वीकृति समझा जा रहा है।

हाल ही में खनन में लिप्त ट्रैक्टर के एक काफिले के एक ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार तीन युवक आ गए थें। जिसमे एक युवक के ऊपर से ट्रैक्टर का ट्राली गुजर गया। गभीर हालात में युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। ऐसा नहीं कि यह पहला हादसा था, इसके पहले भी कई बार ऐसा हादसा हो चुका है।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि …. ” इस तरह का मामला संज्ञान में आया था, मामले में जांच की जाएगी और किसी किसी भी प्रकार का अनियमितता पाई जाती है निश्चित तौर पर कार्यवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *