| The News Times | कानपुर नगर : महर्षि कश्यप और महाराजा गुहराज निषाद जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन एकलव्य जनकल्याण महासभा, कानपुर नगर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में निषाद पार्क, गंगा बैराज, नबाबगंज कानपुर में किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप और महाराजा गुहराज निषाद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद रहे। उन्होंने जयंती सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुहराज निषाद को पूरा विश्व भगवान श्रीराम के सखा के रूप में जानता है और उन्होंने वनवास के दौरान भगवान राम की अत्यधिक सहायता की थी। डॉ. बिंद ने यह भी कहा कि निषाद राज और भगवान राम ने एक ही गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की थी और जब श्रीराम जी को अयोध्या से निष्काषित कर दिया गया था, तब गुहराज निषाद ने अपना सारा राजपाठ भगवान श्रीराम के चरणों में अर्पित कर दिया था।

सांसद डॉ. विनोद बिंद ने आगे कहा कि निषाद समाज में जन्मे गुहराज जी ने राम, सीता और लक्ष्मण का अतिथि सत्कार करके पूरे समाज को गौरान्वित किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समुदाय को उनके विचारों और आदर्शों को जानने की आवश्यकता है। हमें अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास को याद करना चाहिए, क्योंकि वे विद्वान, दयालु और दूसरों के प्रति विचारशील थे।
डॉ. बिंद ने युवाओं से आग्रह किया कि वे खुद को परखें, जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपने धर्म, संस्कृति और समाज को पहचानें और उसके प्रति निष्ठावान रहें। महर्षि कश्यप के विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में ढालने की प्रेरणा दी।
इसके अतिरिक्त, डॉ. बिंद ने समाज के लोगों से महाराजा गुहराज जी के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि महाराजा निषादराज की पूजा और उनके धाम के दर्शन से व्यक्ति की दशा और दिशा दोनों सुधर जाती है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि हमारे समुदाय को शिक्षित होना आवश्यक है ताकि हम अपने इतिहास को जान सकें और आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम के दौरान, पूर्व की भांति इस वर्ष भी 40 फीट हनुमान मंदिर, बिठूर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे बिठूर के महान संत स्वामी अदूतानंद द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य गाँव-गाँव भ्रमण कर शिक्षा का प्रचार, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ-जीवन बचाओ और नशा व जुआ मुक्त समाज का निर्माण प्रमुख रूप से रहा। यह यात्रा बिठूर से शुरू होकर रमेलनगर, बांकरगंज, हिन्गूपुर, ईश्वरीगंज, हृदयपुर, सिंहपुर, प्रतापपुर, हिन्दूपुर, ख्योराकटरी, धनऊपुरवा, चिड़ियाघर चौराहा, ज्योरा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई।
इस भव्य जयंती समारोह ने न केवल समाज के लोगों को अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाई, बल्कि उन्हें अपने समुदाय के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित भी किया।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”