About Us

हमारा उद्देश्य :

Thenewstimes.co वेब न्यूज़ पोर्टल को 2021 में स्थापित किया गया है. हमारा उद्देश्य है कि हम अपने देश की सभी छोटी-बड़ी समस्या, राजनीति, क्राइम, शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा आदि से जुड़ी खबरों को पारदर्शिता के साथ अपने पाठकों तक पहुँचाएँ. इसके साथ ही राशिफल, कविताएं, चुटकुला भी पाठकों के लिए पोस्ट किया जाता है. हमारा भारत देश हिंदी भाषी देश है. इसलिए हम सभी लेख हिंदी में लिखना पसंद करते हैं. हम अपने पाठकों की पसंद के हिसाब से ग्राफ़िक भी डिजाइन कर लेख पोस्ट करते हैं. जिसके लिए The News Times वेब पोर्टल में दस सालों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव रखने वाले लोगों की टीम कार्यरत है. आप सभी को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि हमारा वेब न्यूज़ पोर्टल लोगों के दिलों में जगह बना चुका है. हमें प्रोत्साहित करने के लिए लगातार लोगों के ई-मेल और मैसेज आ रहे हैं. जिससे हमें अपने समाज के प्रति कार्य करने की ऊर्जा मिल रही है.

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

पारदर्शिता :

हमारे यहां लिखे गए लेख का पहले डाटा एकत्रित किया जाता है. उसके बाद गहनता से जांच की जाती है, और डाटा की पारदर्शिता स्पष्ट होने के बाद उसी आधिकारिक बयान के साथ ही पोस्ट किया जाता है. ताकि कभी भी कोई पोस्ट के बारे में कोई सवाल न उठा सके, और अगर कोई सवाल करता है तो उसका जवाब दिया जा सके.

टीम नेटवर्क :

हम अपने वेब साइट The News Times पर सभी समाचारों को तुरंत और तेजी से अपडेट करते हैं. शिक्षा, राजनीति, खेल, मनोरंजन, स्वास्थ्य, रोजगार, जन समस्याओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों की खबरों को कवर कर शुद्धता के साथ हम अपडेट करते हैं. हम अपने नेटवर्क के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को कवर कर रहे हैं. जल्द ही हम पूरे यूपी में अपना टीम नेटवर्क स्थापित कर सम्पूर्ण यूपी की खबरों को कवर करेंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड और बिहार हमारी प्रमुखता में शामिल है. जहाँ जल्द ही अपनी टीम गठित कर कवरेज प्रारम्भ की जाएगी.

विश्वसनीयता :

The News Times अपने पाठकों के लिए समाचार और सूचना का सम्मानित और विश्वसनीय माध्यम के रूप में एक मंच है. हमने पाठकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अपने न्यूज़ वेब पोर्टल को डिजाइन किया है. जिससे हमारे पाठक तुरंत समाचार अपडेट होते ही पता लगा सके. इसी वजह से हमारा समाचार पोर्टल आज के समय का लोकप्रिय और विश्वसनीय वेब न्यूज़ पोर्टल है.

आगन्तुक :

प्रत्येक दिन के आगंतुकों के साथ हमारी विजिटर संख्या बढ़ रही है. कम समय मे हमने काफी संख्या में आगंतुकों का प्यार पाया है. जो प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. अभी हमारे यहाँ आगन्तुको की संख्या हजारों में है जो जल्द ही लाखों में पहुँच जाएगी इसका हमें भरोसा है.

अन्य :

The News Times समाचार पोर्टल के साथ ही जल्दी ही हम बच्चों के लिए The Kids Times की भी सुरुआत करने जा रहे हैं. जो बच्चों के लिए बेहद खास होगा. यहाँ बच्चों के मनोरंजन के साथ ही उन्हें प्रेरणा देने वाली कहानियां, कार्टून आदि टेक्स्ट और वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. वहीं बच्चों की शिक्षा से जुड़ी पोस्ट भी प्रसारित होगी.