| The News Times | चंदौली : चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चकिया पुलिस व SOG टीम ने मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गरला तिराहे के पास चेकिंग के दौरान की गई, जहां पुलिस को शक होने पर एक ट्रक को रोका गया। जांच करने पर ट्रक से कुल 653 पेटियों में 5875 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार, बरामद शराब को पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान पंजाब प्रांत निवासी के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। बरामद शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक और उसमें लदी शराब को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चकिया पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस ने बताया :
इस संबंध में एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि चकिया पुलिस व SOG टीम ने मुखबिर की सूचना पर गरला तिराहे पर नाकाबंदी कर एक ट्रक को रोका गया। चेकिंग के दौरान ट्रक से 653 पेटी पंजब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 50 लख रुपए है। मामले में एक व्यक्ति सतनाम निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड आदि क्षेत्रों में शराब सप्लाई करता है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”