ICC Champions Trophy : वन डे मैच में विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, बने दुनिए के तीसरे बल्लेबाज..

खेल
  • || Short News ||
  • टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड।
  • पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाते ही वह एक खास लिस्ट में शामिल हो गए विराट कोहली।
  • अभी तक सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम था वो रिकार्ड।

Virat Kohli Record : भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। विराट ने एक खास लिस्ट में दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो अभी तक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम था।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा :
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में 15 रन बनाते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए। बता दें, विराट दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं जिसने वनडे में 14 हजार रन का आंकड़ा छूआ है। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ये कारनामा कर चुके हैं। लेकिन विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरे किए हैं। सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 359वें मैच की 350वीं पारी में हासिल की थी। वहीं, विराट कोहली ने 299वें मैच की 287वीं पारी में ऐसा किया है।

रिकार्ड पूरा होते ही खिलखिलाकर हंसी अनुष्का शर्मा

खास बात ये है कि विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ही वनडे में अपने 14000 रन पूरे किए थे। सचिन ने ये मुकाम 6 फरवरी 2006 को पेशावर में हासिल किया था। वहीं, अब विराट कोहली ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ इस कारनामे को दोहराया है। बता दें, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट तीसरे नंबर पर हैं। कुमार संगाकारा 14234 के साथ दूसरे और सचिन 18426 रन के साथ पहले स्थान पर हैं।

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक :
विराट कोहली वनडे फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट के ही नाम है। वह इस फॉर्मेट में अभी तक 50 शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर को ही पछाड़ा था। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर के दौरान 49 शतक लगाए थे। लेकिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट उनसे आगे निकल गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *