Chandauli : प्रयागराज की लापरवाही कहीं डीडीयू में पड़ न जाए भारी

उत्तर प्रदेश

| TheNewsTimes | चंदौली : डीडीयू जक्शन पर उस वक्त चलती ट्रेन से लोग अचानक उतरने लगे जब पता चला कि उन्हें दूसरे रुट की ट्रेन में चढ़ा दिया गया है। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। हालांकि सुरक्षाकर्मियों व वाणिज्य विभाग की टीम परिस्थिति को संभाल लिया और काफी मशक्कत के बाद सैकड़ों यात्रियों को ट्रेन से उतारा।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

दरअसल शनिवार की दोपहर पर प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो पर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पहुंची। जिससे उतरने वाले यात्रियों ने प्रयागराज रेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया। लेकिन ट्रेन खुलने के दौरान दूसरे रुट में जाने की सूचना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्री चलती ट्रेन से उतरने लगे। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई। यात्री सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी व वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने काफी जद्दोजहद के बाद यात्रियों को किसी प्रकार ट्रेन से उतारा।

वहीं ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेनों के रूट की गलत सूचना देकर ट्रेन में सवार किया जा रहा है। जिस ट्रेन में हमें बैठाया गया उसके बारे में बताया गया कि यह ट्रेन पटना रुट की ट्रेन है। जब ट्रेन डीडीयू जक्शन पर पहुँची तो यहाँ अनाउंस किया गया कि यह ट्रेन गया जाएगी। इस सूचना के बाद यात्रियों में खलबली मच गई। आनन फानन यात्री ट्रेन से उतरने लगे। एक तरफ यात्री उतर रहे थे जबकि दूसरी तरफ ट्रेन में यात्री सवार होने लगे। ऐसे में भीड़ अनियंत्रित होने लगी। इस पर आरपीएफ की स्पेशल फोर्स कोरस कमांडो, जीआरपी टीम के साथ जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र ने स्थिति को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *