| The News times | चंदौली : जिले की सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम ने बड़ी कार्यवाई करते हुए एक ट्रक से 680 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब पंजाब निर्मित बताई गई। शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए बताई गई। इस दौरान एक शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अग्रिम कार्यवाई जारी है।
चंदौली पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई कर रही है मानो वह कुम्भकर्णी नींद से जाग उठी हो। कुछ दिन पहले ही चंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 65 लाख की अवैध शराब बरामद की थी। उसी क्रम में गुरुवार के प्रात करीब सात बजे मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम व सैयदराजा थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे जेठमलपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान पंजाब नम्बर ट्रक से 680 पेटी पंजाब निर्मित अवैध शराब बरामद किया। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 70 लाख रुपए बताई गई।

पुछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर जुंगराज सिंह निवासी जिला तरणताल, पंजाब ने बताया कि पंजाब से सस्ती कीमत पर शराब खरीदकर उसे बिहार लेजाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। बिहार में शराब बंदी के कारण वहाँ शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे बताया कि हाइवें पर गुरूवार को जेठमलपुर के पास हाइवें पर मुखबिर की सुचाना पर सैयदराजा पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम वाहनों की जांच में जुटी थी। इसी बीच पुलिस कर्मियों ने एक ट्रेलर ट्रक को जांच के लिए रोक लिया। जिसके बॉडी में वाल पुट्टी भरी हुइ बोरी लोड थी। लेकिन पुलिस कर्मियों ने आशंका जताते हुए पुट्टी की बोरियों को हटाया तो बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी संख्या 680 पेटी तथा मात्रा छह हजार लीटर थी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके से एक तस्कर को दबोच लिया। जिसकी शिनाख्त पंजाब प्रांत के तरणताल जिले के जुगराज सिंह के रूप में हुई। जुगराज सिंह के साथ ही ट्रक मालिक हरकित सिंह विर्क के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
ऐसा नहीं कि यह पहली बरामदगी है चंदौली जनपद में इसके पूर्व में भी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में ऐसी कई बार शराब की खेप बरामद हुआ करती थी। जो पिछले कुछ वर्षों में सिमट कर हजारों रुपयों तक सीमित हो गया था। हालांकि की इन दिनों शराब तस्करों पर हुई बड़ी कार्यवाई के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चंदौली पुलिस अब जग गई है, और आगे भी इस तरह के बड़े खुलासे के आसार हैं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”