| The News Times | भदोहीं : कोनिया क्षेत्र के डेंगुरपुर में गंगा नदी पर पक्के पुल का रास्ता साफ होते दिख रहा है सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जंगीगंज से कोनिया क्षेत्र तक मार्ग के फोरलेन और डेंगूरपुर में गंगा नदी पर पक्के पुल की मांग को लेकर एक पत्र सौपा है और मांग की है कि इन दोनों कार्यो से आमजन और सीतामढ़ी व विंध्याचल धाम और मध्य प्रदेश की तरफ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ होगा।
लंबे समय से कोनिया क्षेत्रवासी गंगा नदी पर पक्के पुल की मांग कर रहे हैं गुरुवार को सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की है इस दौरान उन्होंने नितिन गडकरी को अवगत कराया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 19 पर जंगीगंज बाजार से कोनिया क्षेत्र के डेंगुरपुर तक मार्ग को फोरलेन किया जाना अति आवश्यक है साथ ही कोनिया क्षेत्र के डेंगुरपुर में गंगा नदी पर पक्के पुल के निर्माण से नेशनल हाईवे 19 मिर्जापुर जिले की सीमा में NH 35 से कनेक्ट हो जाएगा जिससे क्षेत्र वासियों को जहां आवागमन में आसानी होगी वहीं सीता समाहित स्थल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी बड़ा लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कोनिया क्षेत्र में पक्का पुल उनकी प्राथमिकता में है जंगीगंज से कोनिया क्षेत्र तक मार्ग के फोरलेन होने से आवागमन में लोगों को आसानी होगी जिसको लेकर नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर इस बाबत पत्र दिया गया है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”