| The News Times | चंदौली : “Physics Wallah” वैसे तो यह नाम पूरे भारत मे बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर है। लेकिन इतनी बड़ी संस्थान बच्चों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ करेगी इसका किसी को अनुमान न था। जी हाँ, चंदौली जिले के मुगलसराय गौरी बाईपास पर संचालित फिजिक्सवाला गुरुकुलम स्कूल ( Physics Wallah Gurukulam School ) बगैर मान्यता के ही संचालित हो रहा है, जबकि कागजों में इस भवन और विद्यालय की मान्यता हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल के नाम से है। बावजूद इसके अधिकारियों की नाक के नीचे न सिर्फ विद्यालय का धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, बल्कि विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश भी लिया जा रहा है। विद्यालय के मान्यता स्थानांतरण के लिए आवेदन किया गया है, जिसकी जिलाधिकारी की देखरेख में गठित तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है। जांच में खामी मिलने पर नोटिस जारी कर विद्यालय के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी।
जिले में अधिकारियों की नाक के नीचे नाफरमानी का एक मामला इनदिनों सुर्खियों में है। हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल के नाम से खुले विद्यालय में फिजिक्सवाला गुरुकुलम के नाम पर बच्चों का प्रवेश लिया जा रहा है, जबकि इस नाम से अभी तक कोई मान्यता नहीं मिली है। मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रबंध तंत्र ने आनन फानन में बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के कार्यालय में मान्यता ट्रांसफर के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन प्रबंधन के बीच अपसी खींचतान के चलते कार्रवाई अधर में लटकी हुई है। बावजूद इसके धड़ल्ले से इसका संचालन जारी है। साथ ही विभिन्न कक्षाओं में बच्चों का प्रवेश भी लिया जा रहा है।
बड़ा नाम होने के कारण अधिकारी भी सीधे कार्रवाई से बच रहे हैं। हालांकि, जिलाधिकारी की देखरेख में दो तहसीलदार और डॉयट से जुड़े अधिकारी की तीन सदस्यीय समिति मान्यता के प्रकरण की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की रूपरेखा शिक्षा विभाग तैयार करेगा। इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार का कहना है कि यह प्रकरण मेरे चार्ज लेने से पहले का है। तीन सदस्यीय कमेटी इसकी जांच कर रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गड़बड़ी मिली तो विद्यालय के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”