.TheNewsTimes |. यूपी डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश कर दिया। इस पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। जहां भाजपा और उसके सहयोगी दल के नेता बजट को ऐतिहासिक बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे खोखले दावों वाला बता रहा है।
वहीं भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद ने भी बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट बहुत ही सराहनीय और ऐतिहासिक बजट है। बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। विशेष कर गरीब और मध्यम वर्ग के विकास के लिए ज्यादा प्रयास किया गया है। छोटे उद्योग को बढ़ावा देकर बेरोजगारी खत्म करने और लोगों को रोजगार देने का सफल प्रयास किया गया है। किसानों के क्रेडिट कार्ड की राशि बढ़ाकर किसानों को भी सूदखोरों के चंगुल से बाहर निकालने का सफल प्रयास किया गया है।
कैंसर मरीजों को विशेष राहत :
कैंसर जैसी बड़ी बीमारी में हाल ही इजाफा देखा गया है। ऐसे में देशभर में कैंसर मरीजों के लिए डे केयर कैंसर सेंटर खोले जाना है। जिससे ज्यादा फायदा कैंसर पीड़ितों, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर पुरानी बीमारियों से पीड़ित रोगियों को होगा। कैंसर डे केयर सेंटर में कई आधुनिक उपकरणों से मरीजों का इलाज होगा। यहां कीमोथेरेपी से लेकर जरूरी दवाएं तक दी जाएंगी. डे केयर सेंटर में कैंसर मरीजों को इस बीमारी के निपटने में भी मदद की जाएगी। यहां मरीजों और उनके परिजनों को चिकित्सीय सलाह और अन्य सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही कैंसर और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत प्रदान करते हुए, 36 जीवन रक्षक दवाओं की बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दे दी है। इसके अलावा 6 अन्य जीवन रक्षक दवाओं को रियायती छूट दी जाएगी। जिससे मरीजो को बड़ा लाभ मिलेगा।
इस तरीके से देखें तो बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखकर भारत को विकसित देश बनाने का सफल प्रयास किया गया है वही 12 हजार मेडिकल सीट मिलने से चिकित्सा क्षेत्र को बड़ी सौगात देने के साथ ही युवा पीढ़ी के लिए यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा बजट देश की स्वास्थ्य के व्यवस्था को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम है। डॉ विनोद बिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह आम बजट देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट है। इसमें मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान, गरीब, महिला, युवा, विद्यार्थी और देश की सुरक्षा सभी का भरपूर ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है, जिससे लाखों करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
भाजपा सांसद डॉ विनोद बिंद ने कहा कि 2025 का बजट देश के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। इसके अलावा आईआईटी में 6500 सीटों की वृद्धि की भी इस बजट में घोषणा की गई है। इसके अलावा 36 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स मुक्त किया गया है। जिसका लाभ देश की गरीब जनता को मिलेगा।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”