Chandauli : तालाब का सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

उत्तर प्रदेश

चंदौली : विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव जीटी रोड किनारे स्थित तालाब के सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसमें साफ सफाई के अलावा सीढी निर्माण आदि का जायजा लेने पहुंचे डीपीआरओ ने तालाब के सुंदरीकरण में चार चांद लगाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

तालाबों,पोखरो,सरोवरों का अस्तित्व लगभग प्रत्येक गांव में समाप्त होता जा रहा है। जल संरक्षण व छठ पूजा को लेकर इसे बचाने के लिए शासन स्तर पर तमाम गांव में अमृत सरोवर के तहत तालाबों का चयन कर कायाकल्प करने का कार्य शुरू कराया गया। लेकिन यह भी फ्लॉप होता दिख रहा है। विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव जीटी रोड किनारे स्थित तालाब बीते कई दशक से झाड़ झंखाड व गंदगी से पटा हुआ था। जिसके सुंदरीकरण की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव ने पिछले वर्ष से ही उठाया है

जिसमें सीढी निर्माण, टीनसेड, साफ सफाई, मेंढबंदी के अलावा तालाब की रखरखाव का कार्य कराया जा चुका है। छठ पूजा के मद्देनजर बुधवार को भी जेसीबी मशीन लगवाकर तालाब के किनारे उगे झाड़ झंखाड की साफ सफाई कराई जा रही है। इसके अलावा एक दर्जन सफाई कर्मियों को भी लगाया गया है। वही मौके पर पहुंचे डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने भी अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया किया कि सोलर लाइट लगाकर यहां उजाले की व्यवस्था के अलावा अन्य प्रबंध करने को निर्देशित किया।

इस मौके पर एसडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव, राहुल जायसवाल, विनोद कुमार,गुल्लू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *