| The News Times | न्यूज़ डेस्क : बिहार में शराबबंदी के बाद ट्रेनों से शराब तस्करी की जारी है। हाल के कुछ दिनों में ट्रेन संख्या 12488 से बक्सर स्टेशन पर दो लाख 59 हजार 170 रुपए की शराब व दिलदारनगर स्टेशन पर एक लाख दस हजार की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अलावा कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
12488 सीमांचल एक्सप्रेस शराब तस्करी के लिए मानो पहली पसन्द बनती जा रही है। हाल के दो अलग-अलग दिनों में 12488 सीमांचल एक्सप्रेस से बक्सर और दिलदारनगर स्टेशन पर करीब दो लाख 70 हजार की शराब बरामद की गई। इसके साथ ही कुल 12 युवकों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शनिवार को दिलदारनगर स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या एक पर करीब 21:30 बजे तक आगमन हुआ। ट्रेन के पिछले सामान्य कोच से पाँच संदिग्ध व्यक्तियों को भारी भरकम पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि बैग में शराब है। जब बैग देखा गया तो पाया गया कि बैग में यूपी निर्मित बियर व शराब भरा हुआ था।
वहीं शुक्रवार को 12488 सीमांचल एक्सप्रेस में शराब तस्करी की सुचाना पर रेल अधिकारियों के आदेश पर बक्सर स्टेशन पर ट्रेन रूकवाया गया। जिसमें चेकिंग दौरान सात संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 259 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख 59 हजार 170 रुपए बताई गई। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर आगे की कार्यवाई जारी है। वहीं सूत्रों की माने तो ये शराब की खेप डीडीयू जक्शन से चढ़ाई गई थी।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”