| The News Times | चंदौली : धानापुर अवहीं मार्ग पर मनी पट्टी गांव के पास सोमवार को दिन में लगभग तीन बजे स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल की बस और एक बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि, अवही निवासी सुभाष बिंद पुत्र रामावतार बिंद 44 साल मजदूरी का कार्य करता था जो धानापुर किसी कार्य से जा जा रहा था। वहीं धानापुर से पांडेयपुर की तरफ स्कूल बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी तभी मनीपट्टी गांव के सामने बस और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक बस में फंस कर जहां लगभग 50 मीटर फंस कर गई वहीं सुभाष की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक को एक बेटी और एक बेटा है लड़की की शादी हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई है। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है और मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की का रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”