. TheNewsTimes |. Indian Railway : महाकुंभ और बच्चों के विंटर वेकेशन पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो कहीं न कहीं घूमने का प्लान करते हैं। जिसके लिए वो पहले से ही तैयारियों में जुटे होते हैं। इतना ही नहीं अपने सफर के लिए वो लोग पहले से ही ट्रेनों में रिजर्वेशन भी करा चुके होते हैं। अगर ऐसा आप के साथ भी है तो ये खबर आप के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। दरअसल रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। चार जोड़ी ट्रेनों में अप और डाउन बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, अप और डाउन दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, अप और डाउन धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल और दानापुर-केएसआर बेंगलूरु स्पेशल को कुछ तारीखों को रद्द कर दिया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके सामने अंकित तिथियों को रद्द किया गया है –
- गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का परिचालन बरौनी से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा।
- गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल का परिचालन नई दिल्ली से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा ।
- गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का परिचालन दरभंगा से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा ।
- गाड़ी सं. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल का परिचालन नई दिल्ली से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा।
- गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल का परिचालन धनबाद से 28 जनवरी, 2025 को रद्द रहेगा।
- गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल का परिचालन जम्मूतवी से 29 जनवरी, 2025 को रद्द रहेगा ।
- गाड़ी सं. 06509 केएसआर बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल का परिचालन केएसआर बेंगलूरू से 27 जनवरी तथा 03, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा।
- गाड़ी सं. 06510 दानापुर-केएसआर बेंगलूरु स्पेशल का परिचालन दानापुर से 29 जनवरी तथा 05, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को रद्द रद्द।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”