| The News Times | चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां की रहने वाली दो अलग वर्गों की युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों ने घर से भागकर उज्जैन में जाकर शादी रचा ली। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस दोनों युवतियों उज्जैन से सकुशल बरामद कर कोतवाली ले आई। बाद में आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया।
दरअसल हुआ यूं कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। जानकारी के अनुसार एक वर्ग से ताल्लुक वाला एक परिवार एक गांव में दूसरे वर्ग के परिवार के यहां किराये पर रहता है। घर में रहने वाली दोनों वर्गों की रहने वाली युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। दोनों के बीच पिछले छह वर्षो से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था। हालांकि उनके इस प्रेम की भनक परिवार को नहीं लग सकी। लगभग छह दिन पहले दोनों युवतियों अचानक से घर से गायब हो गई।
इसके बाद उनके परिवार वाले परेशान हो गये। परिवार वालों ने इसकी सूचना मुगलसराय कोतवाली में दी। पुलिस परिवार वालों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई। इस बीच पुलिस को दोनों की लोकेशन उज्जैन में मिली। पुलिस परिवार वालों के साथ दोनों युवतियों की तलाश में उज्जैन गई। जहां जाकर पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर लिया। हालांकि दोनों युवतियों ने आपस में विवाह रचा लिया था। बाद में पुलिस दोनों का कोतवाली ले आई। इसके आवश्यक कार्रवाई कर परिवार वालों हवाले कर दिया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। दोनों ही बालिग है, ऐसे में उन लोगों की रजामंदी से परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”