. TheNewsTimes |. चंदौली : धीना थाना क्षेत्र के जमुर्खा गांव में शुक्रवार की सुबह श्यामराज गोड़ के घर में अज्ञात करणो से लगी आग से हजारों का नुकसान हो गया। सुचान के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया।
बताया गया की श्यामराज गोड़ के घर के बच्चे शुक्रवार की सुबह खेल रहें थे। उसी बीच अज्ञात कारणों से लगी आग को देख चिल्लाने लगे। घर की महिलाओं ने जब छत पर जाकर देखा तों आग भयंकर रूप धारण कर लिया था। इस दौरान उन्होंने शोर मचाना सुरु कर दिया। महिलाओं की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में करकट को हटाना चाहा। लेकिन आग से निकल रहे धुआँ के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्नि मिशन दल को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुँचे फायर कर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गृह स्वामीनी फुलेसरा देबी ने बताया छत पर बना करकट नुमा घर में पशुओ के लिए रखा पुआल चारे के लिए जिसमे अज्ञात कारणों से आग लग गईं। जिससे उस घर में रखा सरसों एक कुंतल व गेहूँ पचास किलो अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”