. TheNewsTimes |. चंदौली : डीडीयू नगर स्ट्रेट हाइवे 120 यानी पड़ाव से डीडीयू नगर की सड़क चौड़ीकरण मामले में नगर के लोग दो खाने में बट चुके हैं। जिसमे एक ग्रुप की मांग है कि बाजार क्षेत में भी सड़क 6 लेन बनाई जाए। वहीं बाजार के दुकानदारों की मांग है कि बाजार तोड़कर विकाश कैसा ? बाजार में 4 लेन ही सड़क बने ताकि दुकानदारों की क्षति कम से कम हो सके। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण पर PWD के अधिकारियों द्वारा दो तरह के बातें बताई जा रही हैं। जो लोगों के जेहन में और भी सवाल खड़े कर रहा है।
पड़ाव डीडीयू नगर सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर के लोगों में काफी सस्पेंस बना हुआ है। लोगों के मन में बस एक ही सवाल चल रहा है कि आखिरकार नगर के भीतरी बाजार क्षेत्र में सड़क 4 लेन बनेगी या 6 लेन ? ऐसें में PWD अधिशासी अभियंता ने बयान दिया कि सुभाष पार्क के समीप से बायपास चौराहा (गोधना मोड़ के समीप) तक 4 लेन बनाया जाना है। जबकि अधिवक्ता व समाजसेवी संतोष पाठक द्वारा RTI ( सूचना का अधिकार) के तहत PWD सड़क चौड़ीकरण की जानकारी मांगी गई। अधिशासी अभियंता ने उसके जवाब में चैनेज 29.00 से 29.400 तक 6 लेन बनाया जाना लिखा है। जो कालीमंदिर के समीप से सपा कार्यालय के समीप तक बताया जा रहा।

सूचना के अधिकार के तहत अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग चंदौली ने बताया कि ….. आप लोगो द्वारा चाही गई जानकारी के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि जनपद वाराणसी/ चन्दौली में मोहनसराय उपाध्याय नगर चकिया मार्ग (राज्य मार्ग सं०-120) के चैनेज 21.00 से 32.235 तक 04/06 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 11.235 कि०मी०) की स्वीकृति दिनांक 07-01-2022 को प्राप्त है। इस सम्बंध में कोई संसोधित अनुमोदन जारी नहीं किया गया है। उक्त स्वीकृत के अंतर्गत
- किमी. 21.00 से 28.00 तक – 06 लेन,
- 28.00 से 29.00 तक 04 लेन,
- 29.00 से 29.400 तक 06 लेन
- 30.170 से 32.235 तक 04 लेन का कार्य स्वीकृत है।
शहर मुगलसराय में 06 लेन भाग में 12.50 मी०. चौड़ा मुख्य कैरेजवे व 7.00 मी० चौड़ी सर्विस लेन 3.50 मी. चौड़ा डिवाइडर व 2.95 मी0 चौड़ा नाली व यूटिलिटी डक्ट तथा चार लेने वाले भाग में 1.5 मी. चौड़ा डिवाइडर 9.0 मीटर चौड़ा मुख्य कैरेजवे तथा 2.45 मीटर चौड़ा ड्रेन व डक्ट का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
ऐसे में इनके द्वारा RTI जवाब से यह स्पष्ट हो रहा है कि पड़ाव से गुरुद्वारा के समीप तक 6 लेन की सड़क बनाए जाना प्रस्तावित है। इसके बाद काली मंदिर के समीप तक 4 लेन सड़क बनाए जाना है। वहीं काली मंदिर के बाद सपा कार्यालय के समीप तक 6 लेन सड़क बनाए जाना है। उसके बाद चकिया मोड़ से बायपास चौराहा (गोधना मोड़) तक पुनः 4 लेन बनाया जाना निर्धारित है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”