| The News Times | चंदौली : मुगलसराय कोतवाली के रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री कालोनी में रफ्तार का कहर बरपा। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मंगलवार की रात बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने घायल को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही दूसरी तरफ चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना के बाबत रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद चौकी प्रभारी शास्त्री कालोनी में खड़े ट्रैक्टर को कोतवाली लाने की योजना बना रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर से संबंधित लोग घटना के कुछ देर बाद ट्रैक्टर को टोचन कर लेकर मौके से फरार हो गए ।
ये है पूरा मामला :
दरअसल सकलडीहा थाना क्षेत्र के मनिहरा के रहने वाला अमरजीत कुमार अपने चवेरे भाई पंकज कुमार के साथ मंगलवार की रात डीडीयू जंक्शन पर अपने सगे भाई अमित कुमार को लेने आया था। अमित के आने के बाद तीनों लोग एक ही बाइक से मनिहरा जाने के लिए निकले। बाइक से जैसे ही वे लोग शास्त्री कालोनी पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। इस दौरान अमरजीत को हल्की चोट आई जबकि अमित और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
लोगों के अनुसार ट्रैक्टर के पीछे नंबर भी नहीं लिखा था। इसके बाद लोग घायलों को राजकीय महिला चिकित्सालय ले आए। लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी को दी । सूचना के बाद चौकी प्रभारी ट्रैक्टर को कोतवाली लाकर कारवाई की योजना में जुट गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर से जुड़े लोग उसे दूसरे वाहन से टोचन कर मौके से लेकर फरार हो गए । पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची। वहीं राजकीय महिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पहले भी हो चुकी है घटना :
ऐसा नहीं कि यह पहली घटना है। इसके पहले भी इस रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अपना कर भर पाया है। जिसमें कई बार लोग घायल हुए हैं और कुछ मौत भी हुई है। बावजूद इसमें पुलिस प्रशासन अब चेत नहीं पाया।
अवैध खनन के खेल :
दरअसल अलीनगर थाना के भुपौली चौकी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन का खेल चलता है। जहां से ट्रैक्टर्स में ओवरलोड मिट्टी भरकर ट्रैक्टर चालक इसी सड़क पर फर्राटे भरते दर्जनों की संख्या में देखे जा सकते हैं। जो आए दिन दुर्घटना का कारण बनते हैं। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक जितनी बार मिट्टी की खेप का चक्कर लगाएगा उतना ज्यादा उसका पैसा बनेगा। यही वजह है कि ट्रेक्टर चालक खाली ट्रैक्टर हो या भरा हुआ। उनकी रफ्तार पर नियंत्रण नहीं होता है, और ऐसे हादसे हो जाते हैं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”