बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल 𝟓 पुल ही गिरे है : Tejashwi Yadav

बिहार राजनीति

Bihar News : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने X पर पोस्ट करते हुए केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है। कहा कि पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग ‘भ्रष्टाचार’ ना कह कर ‘शिष्टाचार’ कह रहे है.

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

RJD Leader Tejashwi Yadav Post: बिहार में इन दिनों पुल के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. इस पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पोस्ट कर तंज कसा है. उन्हेंने ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, ‘बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है.’

मीडिया से भी तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल :

उन्होंने आगे लिखा, ‘पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे है. विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-एक विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते’?

बता दें कि बिहार में अब तक चार जिलों के निर्माणाधीन पुल ढह गए हैं, वहीं मधुबनी में नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल का गर्डर गिर गया है. 9 दिनों के अंदर प्रदेश में अब तक चार पुल ढह चुके हैं. जिसमें अररिया, सीवान, पूर्वी चंपारण और और किशनगंज में पुल शामिल हैं. ये सभी पुल करोड़ों की लागत से बन रहे थे, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण पुल पूरी तरह तैयार होने से पहले ही ढह जा रहे हैं, जिसे लेकर विपक्ष पूरी तरह से डबल इंजन की सरकार पर हमलावर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *