. TheNewsTimes |. वाराणसी : यूपी के वाराणसी में 8 साल की बच्ची से रेप करने में नाकाम होने के बाद उसकी हत्या करने वाला आरोपी इरशाद पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। वाराणसी के राम नगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद में 8 साल की बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हुई और पुलिस की फायरिंग में हत्यारोपी के पैर में गोली लगी।

वाराणसी में कल बुधवार (25 दिसंबर) को बोरे में बंद मासूम बच्ची का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वाराणसी में हुई इस घटना के बारे में वाराणसी के डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि 8 साल की माहिरा नाम की बच्ची की डेड बॉडी प्राथमिक विद्यालय से मिला था।
बोरे में बंद मिले इस शव के बारे में रामनगर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने जांच पड़ताल किया सीसीटीवी को खंगाला इसमें पता लगा कि बच्चों के इरशाद नाम के पड़ोसी ने रेकी करके बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया था। जो CCTV में भी दिखा है रेप के प्रयास में सफल न होने पर बच्ची के सर को पत्थर से कुच कर हत्या करके बोरे में भरकर प्राथमिक विद्यालय में फेंक दिया था।
जब पुलिस पर कर दी फायरिंग :
पुलिस लगातार इसके गिरफ्तारी के लिए लगी थी। देर रात इरशाद ने पुलिस पर फायरिंग किया जिस पर जवाबी फायरिंग में पुलिस मुठभेड़ में इसके पैर में गोली लगी और इरशाद घायल हो गया पुलिस ने इसे अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया :
इस मामले को लेकर वाराणसी पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि 25 दिसंबर को समय करीब 10.30 बजे बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से नाबालिग लड़की के शव मिलने की सूचना पर तत्काल मौके पर सभी उच्च अधिकारीयों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर फोरेंसिक टीम मौजूद है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टेम की कार्रवाई की जा रही है। थाना रामनगर पुलिस द्वारा मृतिका के पिता से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”