सुल्तानपुर : जम्मू तवी से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में आज सीट में बैठने को लेकर हुए विवाद में जहां अमेठी के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। वहीं हत्या के आरोपियों को सुल्तानपुर में आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है, साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल ये मामला है जम्मूतवी से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन का। इसी ट्रेन में कमाकर घर लौट रहे सुल्तानपुर जिले के गौतमपुर गांव के रहने वाले दीपक, मिथुन, पवन, सुजीत नाम के युवक अंबाला स्टेशन से जेनरल बोगी में बैठे हुए थे। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो इसी बोगी में अमेठी जिले के रानीपुर गांव का रहने वाला तौहीद भी चढ़ गया।इसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर तौहीद और पहले से बैठे दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत में विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। लिहाजा अकेले तौहीद ने अपने घर अमेठी के जगदीशपुर में फोन कर अपने भाइयों को निहालगढ़ स्टेशन पर बुला लिया। जैसे ही ट्रेन निहालगढ़ स्टेशन पर रुकी वैसे ही तौहीद के घरवालों ट्रेन की बोगी में चढ़े जिसके बाद दोबारा इनमें विवाद शुरू हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि चाकूबाजी शुरू हो गई।
इस दरम्यान तौहीद और उनके साथ दो भाई घायल हो गए। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची निहालगढ़ आरपीएफ ने घायलों को ट्रेन से उतारा और जगदीशपुर सीएचसी ले गए।जहां डाक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया जबकि तालिब नाम के युवक की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। जबकि एक भाई का वहीं सीएचसी पर इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना तत्काल जगदीशपुर आरपीएफ ने सुल्तानपुर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को दी।बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के सुल्तानपुर पहुंचते ही आरपीएफ ने ट्रेन की बोगी को घेर लिया और चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। फिलहाल इन सबके खिलाफ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”