. TheNewsTimes |. चंदौली : डीडीयू जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक अंतर प्रांतीय असला तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से आठ अवैध तमंचा व 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी जौनपुर जिले का निवासी बताया गया।
ये है पूरा मामला :
महाकुंभ को देखते हुए जीआरपी डीडीयू ने स्टेशन पर गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ भी मौजूद रही। चेकिंग के बीच ही प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पूर्वी छोर स्थित रोलिंग हट के समीप एक संदिग्ध युवक गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तलाशी के दौरान आठ अवैध तमंचा के साथ ही 18 जिंदा कारतूस व दो प्रतिबंधित चाकू बरामद किया गया। अवैध असलहों में चार 315 बोर व चार 312 बोर के शामिल है। साथ ही दस 312 बोर व आठ 315 बोर के जिंदा कारतूस थें। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में बताया :
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि बिहार के किसी अनजान व्यक्ति से अवैध तमंचा खरीद कर अन्य प्रति में ले जाकर मांगे दामों में बेचता है और लाभ कमाता है। आरोपित के गिरफ्तार होने से असलाहट तस्करी में कमी आने के बाद जीआरपी द्वारा बताई जा रही है।
सीओ जीआरपी ने बताया :
वहीं संबंध में सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत डीडीयू जक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा अकश्मिक चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में डीडीयू जक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 हावड़ा एन्ड के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति गीत दिखाई पड़ा। जिससे पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मूलचंद विश्वकर्मा निवासी जौनपुर बताया। उसके पास मौजूद बाग की जब तलाशी ली गई तो उसमे आठ अवैध तमंचा, 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”