| The News Times | चंदौली /कमालपुर : कस्बे में स्थित बजाज एजेंसी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के राहगीरों ने तत्काल घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कमालपुर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि रैथा गांव निवासी 25 वर्षीय रवि यादव अपने दो मित्रों के साथ बाइक पर सवार होकर कमालपुर बाजार जा रहा था। इस दौरान बजाज एजेंसी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
घायलों में 25 वर्षीय रवि यादव (पुत्र शंभू यादव, निवासी रैथा थाना धीना), 22 वर्षीय अमन यादव (पुत्र जयप्रकाश यादव) और 24 वर्षीय प्रिंस यादव (पुत्र गोपाल यादव, निवासी कवई पहाड़पुर थाना धानापुर) शामिल हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”