| The News Times | चंदौली : अलीनगर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इसमें होलिका,होली व रमजान लेकर एक दूसरे से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने की अपीलकी गई। इसके उपरांत अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने को लेकर आगाह किया गया।
त्योहारों के मद्देनजर अलीनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि विगत 6 वर्षों से होली के दिन किसी प्रकार का मुकदमा पंजीकृत नहीं है। इसको कायम रखने के लिए हम सभी हिंदू मुस्लिम को एक दूसरे से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने की अपील की गई। बताया कि होली के दिन ही जुम्मे की नमाज अदा की जानी है। लेकिन हिंदू भाई 12 बजे से पहले होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण मनाए। वही एक बजे से जुम्मे की नमाज मुस्लिम भाई पढ़ेंगे। इसके लिए कोई रंग अबीर या किसी तरह का गलती ना करें। जिससे सौहार्द बिगड़े। अगर कोई अराजक तत्व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी काम हम लोगों द्वारा किया जाएगा। यही नहीं इसमें किसी प्रकार का चंदा वसूली की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जानी है। इस मौके पर किसान नेता केदार यादव, जामा मस्जिद के सदर इस्तेखार भाई,सभासद प्रतिनिधि से कयामुद्दीन, वसीम अहमद,सरवर अली,प्रधान संजय यादव, संतोष कुमार,निरंजन यादव, जयप्रकाश सहित तमाम सम्मानित गणउपस्थित रहे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”