.TheNewsTimes |. चंदौली : कला समेकित शिक्षणक्षास्त्र प्रतियोगिता हेतु जनपद चन्दौली को प्रतिनिधित्व करते हुए जीजीआईसी सैयदराजा की अध्यापिका डॉ. सुभद्रा कुमारी ने अपनी बात प्रदेश सरकार के समक्ष रखते हुए कहा कि कला के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है। संगीत हो या कला दोनों के माध्यम से बच्चों को शिक्षण दिया जा सकता है यहां तक कि संस्कृत विषय को भी आसानी से समझाया जा सकता है।वैदिक काल में भी शिक्षण की व्यवस्था इसी प्रकार की थी।

उन्होंने चन्दौली का पक्ष रखते हुए डॉ.सुभद्रा ने कहा कि पिछले 10 सालों से जीजीआईसी सैयदराजा चन्दौली में उनकी शिक्षण तकनीक से बच्चियां संस्कृत को सीख रही है । अब बच्चियां संस्कृत भाषा में स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं।लेकिन इस कार्य में विद्यालय की मौजूदा प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी को पूरा मार्गदर्शन मिलता रहता है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश के 75 जिले के प्रतिभागी कला के माध्यम शिक्षण में क्या बदलाव किए जा सकते उस अपना मत सरकार को दे रहे थे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”