Chandauli : महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद IAS चंद्रमोहन गर्ग को मिली चंदौली की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : जिले को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बतौर जिलाधिकारी पदभार ग्रहण किया है। यह उनका किसी जिले में बतौर डीएम पहला कार्यकाल होगा, जिससे जनता में नई उम्मीदें जागी हैं। मूल रूप से गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी चंद्रमोहन गर्ग अब तक जहां भी रहे, अपने नवाचार और प्रभावशाली कार्यशैली के लिए चर्चा में रहे हैं।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

निजी क्षेत्र में एक वर्ष कर चुके हैं नौकरी :
आईएएस चंद्रमोहन गर्ग ने अपनी शिक्षा सेंट मैरी स्कूल से हाईस्कूल और एसबीडीपीएस, दिल्ली से इंटरमीडिएट पास करने के बाद बीटेक किया। एक साल निजी क्षेत्र में नौकरी करने के बाद उन्होंने पिता प्रो. ओपी गर्ग (सेवानिवृत्त, एमएमएच कॉलेज) की प्रेरणा से सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। पहले प्रयास में उन्हें 617वीं रैंक मिली और पोस्टल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट में नियुक्ति मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। दूसरे प्रयास में उन्होंने 2016 में 25वीं रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत साबित की।

डंपिंग यार्ड को हरियाली में बदलकर मिसाल कायम किया :
उनकी प्रशासनिक यात्रा श्रावस्ती में एसडीएम के रूप में शुरू हुई। इसके बाद बरेली के सीडीओ बने, जहां उन्होंने जिले की छवि पूरी तरह बदल दी। बरेली के बदहाल विकास भवन और अन्य सरकारी कार्यालयों को कॉरपोरेट ऑफिस जैसा स्वरूप दिया। ग्राम पंचायत भरतौल को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। इसके बाद प्रयागराज में नगर आयुक्त के तौर पर कार्य करते हुए उन्होंने महाकुंभ से पहले डंपिंग यार्ड को हरियाली में बदलकर मिसाल कायम की।

अब चंदौली के जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने जिले के विकास का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि चंदौली एक कृषि प्रधान जिला है, यहां बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। किसानों के लिए नई तकनीक और नवाचार अपनाए जाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई जैसे क्षेत्रों में भी व्यापक सुधार की योजना बनाई जाएगी।

जनता की समस्या होगी पहली प्राथमिकता :
आईएएस चंद्रमोहन गर्ग का मानना है कि सरकार की योजनाएं तब तक सफल नहीं हो सकतीं जब तक उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक न पहुंचे। उन्होंने जनता से संवाद और सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनेंगे और समाधान सुनिश्चित करेंगे।

विकसित जिलों की कतार में चंदौली को लाने का लक्ष्य :
चंदौली को विकसित जिलों की कतार में लाना उनका लक्ष्य है, और उनके पिछले कार्यकालों को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि जिले में सकारात्मक बदलाव जरूर दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *