| The News Times | चन्दौली : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदारी स्थित नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की शहनाई वाला घर पल भर में मातम में तब्दील हो गया। 4 अप्रैल को घर में लड़की की शादी होनी थी।
मृतकों की पहचान मुस्तफापुर गांव के रहने वाले सारे आलम और उसके चाचा नौशाद के रूप में हुई है। दोनों युवक शादी का कार्ड रिश्तेदारों में बांटकर घर लौट रहे थे, तभी यह भयंकर दुर्घटना हुई। शादी की खुशियों के बीच यह हादसा उनके परिवार के लिए एक बड़ा शोक बनकर आया। जहाँ एक ओर पूरे परिवार में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं, वहीं अब अचानक घर में मातम का माहौल व्याप्त हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिरने से दोनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतक आलम और नौशाद की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”