Prayagraj : किया गया महाकुम्भ मेला शिविर का भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश

.TheNewsTimes |. प्रयागराज : वेणीमाधव मार्ग, उतरी सेक्टर 8, में श्रीमद भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में महाकुम्भ मेला शिविर का भूमि पूजन महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला तथापूर्व सांसद अनिल शुक्ला के द्वारा किया गया।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

इस पूजन कार्यक्रम में पूर्व अपर आयुक्त ज्ञान प्रकाश मिश्रा, आईजी राजीव नारायण मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उतर मध्य रेलवे हिमांशु शुक्ला, न्यायधीश मनोज भास्कर, प्रीति सिंह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति /न्यापीठ मजिस्ट्रेट, महामनीषी पुरुषार्थ निकेतन के पिठाधिश्ववर निरंजन स्वामी महाराज, महामंडलेशावर जूना अखाडा डॉ उमाकांतनद सरस्वती , संतोष प्रसाद मिश्रा (मंत्री ) गाँधी आश्रम अलीगढ़ शामिल रहें।

भूमि पूजन कराने वाले आचार्यो का प्रतिनिधित्व अंतर राष्ट्रीय कथा वाचक शिवाकांत जी महाराज के द्वारा किया गया। बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी सूरज पाण्डेय, आचार्य प्रभाकर कृष्ण मोहिनी शरण, आचार्य रवि शास्त्री, कानपुर, आचार्य विवेक शास्त्री, दिल्ली, आचार्य अंकित एवं दीपक अवस्थी, विठुर के द्वारा स्वास्ती पाठ तथा मंत्रो के द्वारा भूमिपूजन को सम्पन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *