The News Times Desk : लोकसभा 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलवार जनप्रतिनिधियों से चुनाव की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी ने सोमवार को आजमगढ़ मंडल की बैठक बुलाई थी। जिसमें सुभाषपा अध्यक्ष और पंचायत राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर नहीं पहुंचे। अपितु वो राजधानी लखनऊ में ही केशव प्रसाद मौर्य से जाकर मिले। करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में यूपी में सियासी पारा बढ़ा दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार को आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी जिसमें आप राजभर ना पहुंच कर, अलबत्ता शाम को लखनऊ में ही केशव प्रसाद मौर्य के आवास पहुंच गए इस मुलाकात की फोटो वायरल हो रही है, और यूपी में नई सियासत को जन्म दे रही है।
हालांकि ओम प्रकाश राजभर की केशव प्रसाद मौर्य से किस मुद्दे पर बात हुई। उन्होंने यह बात किसी से शेयर नहीं किया। राजभर और केशव प्रसाद मौर्य मुलाकात भाजपा के भीतर चल रही सियासी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है।
वही राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिनों से यूपी दौरे पर लखनऊ आए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। स्मोकिंग राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। कल राजमित्र लंबे समय से प्रदेश में सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”