Lucknow : सीएम की बैठक में न जाकर केशव प्रसाद से मिलें ओपी राजभर, दोनों नेताओ की मुलाकात ने बढाई सियासी हलचल

उत्तर प्रदेश राजनीति

The News Times Desk : लोकसभा 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलवार जनप्रतिनिधियों से चुनाव की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी ने सोमवार को आजमगढ़ मंडल की बैठक बुलाई थी। जिसमें सुभाषपा अध्यक्ष और पंचायत राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर नहीं पहुंचे। अपितु वो राजधानी लखनऊ में ही केशव प्रसाद मौर्य से जाकर मिले। करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में यूपी में सियासी पारा बढ़ा दिया है।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार को आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी जिसमें आप राजभर ना पहुंच कर, अलबत्ता शाम को लखनऊ में ही केशव प्रसाद मौर्य के आवास पहुंच गए इस मुलाकात की फोटो वायरल हो रही है, और यूपी में नई सियासत को जन्म दे रही है।

हालांकि ओम प्रकाश राजभर की केशव प्रसाद मौर्य से किस मुद्दे पर बात हुई। उन्होंने यह बात किसी से शेयर नहीं किया। राजभर और केशव प्रसाद मौर्य मुलाकात भाजपा के भीतर चल रही सियासी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है।

वही राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिनों से यूपी दौरे पर लखनऊ आए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। स्मोकिंग राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। कल राजमित्र लंबे समय से प्रदेश में सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *