| The News Times | चंदौली : जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में दिनदहाड़े हुए मुट्टन यादव हत्याकांड को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने इस हत्याकांड को सरकार और पुलिस की मिलीभगत का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि मुट्टन यादव को न्यायालय से सुरक्षा मिली थी, जिसे सुनियोजित तरीके से पुलिस ने हटा दिया और इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने हत्या कर दी।
विधायक ने आरोप लगाया कि अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि जानबूझकर सुरक्षा व्यवस्था हटाई गई ताकि हत्या को अंजाम दिया जा सके।
विधायक ने कहा कि इस मामले को वे सदन में उठाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बाबा जी का बुलडोजर” सिर्फ गरीबों पर चलता है, अपराधियों पर नहीं। उन्होंने दावा किया कि हत्या के बाद भी पीड़ित परिवार को कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।
इधर, बस मालिक मुट्टन यादव की हत्या के बाद मामला और गरमा गया जब पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव की अंत्येष्टि करने से इनकार कर दिया। वे शव को घर पर रखकर धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों की मांग है कि पुलिस अधीक्षक मौके पर आएं, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो, और थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया जाए।
धरने में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव भी परिजनों के साथ बैठे हैं और प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। प्रशासन की ओर से परिवार को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”