Chandauli : राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज मे आक्रोश, सपा सांसद का फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस टिप्पणी के बाद से विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं और शुक्रवार को इसका विरोध स्थानीय स्तर पर हुआ।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे एबीवीपी व क्षत्रिय महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्थानीय रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया स्थित डीलक्स शौचालय के पास एकजुट होकर जुलूस निकाला। यह जुलूस काली मंदिर होते हुए सपा कार्यालय के सामने पहुंचा, जहां सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और सांसद की टिप्पणी को लेकर अपना विरोध व्यक्त किया।

क्षत्रिय समाज और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इसे समाज के सम्मान का मुद्दा बताया और कहा कि राणा सांगा, जो एक महान योद्धा थे, उनके बारे में इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करना समाज के प्रति अपमानजनक है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सांसद रामजी लाल सुमन अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गुड्डू टोपी, भूपेंद्र प्रताप सिंह, सुमित कुमार सिंह, चाहत सिंह, शेर बहादुर सिंह शेरू, राजीव सिंह, प्रीतम सिंह, रूद्रेश दुबे, पवन सिंह, रोहण शर्मा, अमन, अमन गोंड, पिंटू सिंह, सोनू सिंह, अमन गुप्ता, विकास सिंह, मनीष यादव, अनूप कुमार जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस टिप्पणी से क्षत्रिय समाज का मान-मर्यादा आहत हुआ है और इस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच, इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों के बीच भी बयानबाजी का दौर जारी है और यह मामला गर्माता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *