Chandauli : कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर पट्टन में जलभराव से बच्चों में सता रहा संक्रमण का खतरा

उत्तर प्रदेश

चंदौली : सकलडीहा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर पट्टन में जलभराव होने से छात्रों समेत शिक्षकों में संक्रमण का भय सता रहा है । स्थिति यह है कि शौचालय के आसपास भी पानी लबालब भरा हुआ है। जलभराव का कारन विद्यालय में निरंतर बच्चों की संख्या घट रही है। जिसके कारण अध्यापकों के माथे पर चिंता चिंता की लकीरे साफ दिख रही है।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

दरअसल जिले के सकलडीहा विकाश खंड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर पट्टन रेलवे लाइन किनारे स्थित है। विद्यालय के दीवार से सटकर डेडीकेटेड हेड कॉरिडोर परियोजना के तहत रेलवे लाइन बिछाई गई है। जिससे नाला पूरी तरफ से फट जाने के कारण पूरे गांव के पानी की निकासी बंद हो गई है। इसकी वजह से विद्यालय में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रांगण सहित शौचालय आदि लबालब पानी से भरा हुआ है। यहां पर कल बच्चों की संख्या 193 है। वही सात अध्यापक व दो शिक्षामित्र नियुक्त हैं। लेकिन बरसात होने के कारण महिनो से यहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे निरंतर बच्चों की संख्या में गिरावट आ रही है। बच्चे विद्यालय आने से कतरा रहे हैं। कुछ आ भी रहे हैं तो बड़ी मुश्किल से कमरे में पहुंच रहे हैं। बहुत से बच्चे तो प्रतिदिन पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे बड़ी परेशानी शौचालय की यहां बनी हुई है। यह समस्या सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चढ़ा रही है। इसको लेकर प्रधानाध्यापक रामायण यादव ने परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्रक के माध्यम से नाली अवरोध होने व जल निकासी की व्यवस्था अविलंब करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *