Chandauli : आयुष्मान पखवाड़ा का राज्यसभा सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश

चंदौली : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सोमवार को आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में किया गया। इसकी मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान इन्होंने लगभग एक दर्जन पत्रों में आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

इन्होंने कहा कि 20 सितंबर से आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 30 सितंबर तक होगा। इसके तहत विभिन्न अस्पतालों में निःशुल्क जांच और इलाज के अलावा मरीज को जागरूक करने का कार्यक्रम शासन स्तर पर चलाए जा रहा है। एडिशनल सीएमओ डॉ आरबी शरण ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग, टीवी ,डेंगू, चिकनगुनिया, स्त्री रोग आदि की निशुल्क जांच की जा रही है। इस समय बाढ़ के कारण महामारी फैलने का डर बना हुआ है। जिसकी वजह से सभी लोगों को खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर प्रभारी डॉक्टर रुपेश वर्मा, इंद्रजीत, सुनीता,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *