Bhadohi : परिवहन मंत्री से मिले भदोहीं सांसद, गंगा नदी पर पक्के पुल निर्माण के लिए दिया पत्रक

उत्तर प्रदेश

| The News Times | भदोहीं : कोनिया क्षेत्र के डेंगुरपुर में गंगा नदी पर पक्के पुल का रास्ता साफ होते दिख रहा है सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जंगीगंज से कोनिया क्षेत्र तक मार्ग के फोरलेन और डेंगूरपुर में गंगा नदी पर पक्के पुल की मांग को लेकर एक पत्र सौपा है और मांग की है कि इन दोनों कार्यो से आमजन और सीतामढ़ी व विंध्याचल धाम और मध्य प्रदेश की तरफ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ होगा।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

लंबे समय से कोनिया क्षेत्रवासी गंगा नदी पर पक्के पुल की मांग कर रहे हैं गुरुवार को सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की है इस दौरान उन्होंने नितिन गडकरी को अवगत कराया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 19 पर जंगीगंज बाजार से कोनिया क्षेत्र के डेंगुरपुर तक मार्ग को फोरलेन किया जाना अति आवश्यक है साथ ही कोनिया क्षेत्र के डेंगुरपुर में गंगा नदी पर पक्के पुल के निर्माण से नेशनल हाईवे 19 मिर्जापुर जिले की सीमा में NH 35 से कनेक्ट हो जाएगा जिससे क्षेत्र वासियों को जहां आवागमन में आसानी होगी वहीं सीता समाहित स्थल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी बड़ा लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कोनिया क्षेत्र में पक्का पुल उनकी प्राथमिकता में है जंगीगंज से कोनिया क्षेत्र तक मार्ग के फोरलेन होने से आवागमन में लोगों को आसानी होगी जिसको लेकर नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर इस बाबत पत्र दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *