चंदौली : विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव जीटी रोड किनारे स्थित तालाब के सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसमें साफ सफाई के अलावा सीढी निर्माण आदि का जायजा लेने पहुंचे डीपीआरओ ने तालाब के सुंदरीकरण में चार चांद लगाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया।
तालाबों,पोखरो,सरोवरों का अस्तित्व लगभग प्रत्येक गांव में समाप्त होता जा रहा है। जल संरक्षण व छठ पूजा को लेकर इसे बचाने के लिए शासन स्तर पर तमाम गांव में अमृत सरोवर के तहत तालाबों का चयन कर कायाकल्प करने का कार्य शुरू कराया गया। लेकिन यह भी फ्लॉप होता दिख रहा है। विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव जीटी रोड किनारे स्थित तालाब बीते कई दशक से झाड़ झंखाड व गंदगी से पटा हुआ था। जिसके सुंदरीकरण की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव ने पिछले वर्ष से ही उठाया है
जिसमें सीढी निर्माण, टीनसेड, साफ सफाई, मेंढबंदी के अलावा तालाब की रखरखाव का कार्य कराया जा चुका है। छठ पूजा के मद्देनजर बुधवार को भी जेसीबी मशीन लगवाकर तालाब के किनारे उगे झाड़ झंखाड की साफ सफाई कराई जा रही है। इसके अलावा एक दर्जन सफाई कर्मियों को भी लगाया गया है। वही मौके पर पहुंचे डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने भी अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया किया कि सोलर लाइट लगाकर यहां उजाले की व्यवस्था के अलावा अन्य प्रबंध करने को निर्देशित किया।
इस मौके पर एसडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव, राहुल जायसवाल, विनोद कुमार,गुल्लू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”