Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक पर बिहार में राजनीति गरमाई, नीतीश कुमार लगा पोस्टर

बिहार राजनीति राष्ट्रीय

Waqf Amendment Bill : लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है, जिससे बिहार की राजनीति में गर्मी आ गई है। गुरुवार (3 अप्रैल, 2025) को राज्यसभा में यह विधेयक 128 वोटों के पक्ष और 95 वोटों के विपक्ष के साथ पारित हुआ। अब इस विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

इस बीच, वक्फ बिल को लेकर राजनीतिक विवाद और तेज हो गया है। आरजेडी ने पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पटना में आरजेडी नेता आरिफ जलानी द्वारा लगाए गए पोस्टरों में नीतीश कुमार को ‘गिरगिट’ कहकर आलोचना की गई है। पोस्टर में लिखा है, “गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा, स्पीड से रंग बदलने वाले निकले। इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनाकर। टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया भी। एनआरसी पर भी वही किया। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।”

पोस्टर में नीतीश कुमार की तीन तस्वीरें हैं—टोपी पहने हुए, हाथ जोड़े हुए, और आरएसएस के पोशाक में। इन तस्वीरों के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस के करीब आ गए हैं और मुस्लिम विरोधी नीति अपना रहे हैं।

आरजेडी के इस कदम से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि वे मुस्लिम समुदाय के असली नेता हैं। बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और यह पोस्टर चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

चुनावी साल में आरजेडी का यह हमला नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि को चुनौती देने के इरादे से किया गया है। वहीं, वक्फ बिल के पारित होने के बाद अब यह देखना बाकी है कि इसका बिहार के चुनावी परिदृश्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *