- शादी समारोह के दौरान संजय निषाद पर हुआ जानलेवा हमला।
- संजय निषाद ने सपा समर्थकों पर लगाया आरोप।
- संतकबीरनगर 62 लोकसभा सीट से उनके बेटे प्रवीण निषाद लड़ रहे चुनाव
संतकबीरनगर : यूपी के संत कबीर नगर जिले में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर एक शादी समारोह के दौरान जानलेवा हमला हुआ है, इस हमले के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं,आनन फानन में उनके समर्थकों ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को इलाज के लिए खलीलाबाद जिला अस्पताल ले आए, वही कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के समर्थकों ने इस पूरी घटना का जिम्मेदार सपा समर्थको और कार्यकर्ताओं को बताया।
आप को बताते चले की संतकबीरनगर जिले की 62 लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके समर्थन में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद उन्हीं के संसदीय क्षेत्र मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे,उसी दौरान सपा समर्थकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। घायल अवस्था में संजय निषाद को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया,जहा पर संजय निषाद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और सपा प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से प्रार्थना पत्र लेते हुए उनका डाक्टरी परीक्षण कराया और मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”