Pushpa-2 : हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मचीन भगदड़ में एक महिला की मौत से जुड़े मामले में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें कि अल्लू अर्जुन की आज सुबह गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद शाम 4 के आसपास हैदराबाद की लोअर ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
हालांकि, अल्लू ने गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही हाई कोर्ट से मामले से जुड़ी तुरंत सुनवाई को लेकर याचिका दायर कर दी थी. इसके बाद शाम 5 से 6 बजे के बीच तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है.
संध्या थिएटर में मची थी भगदड़
फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 का प्रीमियर था. इस दौरान यहां अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची. अल्लू अर्जुन के वहां पहुंचने के बाद मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चों को आईसीयू में एडमिट करना पड़ा.
पुलिस ने दर्ज किया अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला
इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम के साथ-साथ थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और लोअर कोर्ट का फैसला
आज दोपहर करीब 12 से 1 के बीच अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट से मामले को लेकर तुरंत सुनवाई से जुड़ी एक याचिका दायर की. हालांकि, नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”