UP Politics : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने साफ कहा कि यूपी में अगली बार भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी निशाना साधते हुए उसे डूबता जहाज बताया और कहा कि अब ये पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी.
प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता के बाद यूपी सरकार जबरदस्त उत्साहित दिख रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव फिर बीजेपी की जीत का दावा किया और कहा कि “2027 में तीसरी बार 2017 की तरह भाजपा सरकार की सरकार बड़े बहुमत से बनने जा रही है. समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकार में है.
2027 के चुनाव को लेकर किया दावा :
केशव मौर्य ने कहा कि उनकी (सपा) नाव में बड़ा सा छेद है और उसमें जो लोग बैठे हैं अभी भी उतर कर भागने की तैयारी में हैं कि नाव डूबने वाली है. समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी पर हमला किया और कांग्रेस के मतदाता जोड़ो महा अभियान पर कहा, “वे 3-3 क्या 30 जनसभाएं कर लें लेकिन कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा.

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”