Chandauli : छात्रों के लिए विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा द्वारा आयोजित परिषदीय विद्यालयों के छात्रों हेतु विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन यह 21 मार्च शुक्रवार को किया गया ।जिसमें गणित में कंपोजिट विद्यालय रैपुरा के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में जनपद के नव विकास खंडों सकलडीहा चहनिया धानापुर चंदौली नियमता बाद बरहनी शहाबगंज चकिया नौगढ़ से कुल चार -चार विद्यालयों के तीन-तीन छात्रों कोअपने मॉडल के साथ प्रतिभाग करना था ।

जिसमें सभी विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चों ने एक से बढ़कर एक माडल प्रस्तुत कर इसका प्रस्तुतिकरण किया निर्णायकों ने पूरे जनपद में कंपोजिट विद्यालय रैपुरा के सिम्पल यादव प्रेमदयाल ‘ आलोक कुमार गणित माडल में प्रथम स्थान दिया ।कंपोजिट विद्यालय उदयपुरा शहाबगंज द्वितीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरिया नियमताबाद तृतीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा सकलडीहा चतुर्थ कंपोजिट विद्यालय गणेशपुर चकिया पाचवे स्थान पर रहा वही विज्ञान प्रदर्शनी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौदर चहनियां प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोरवा धानापुर द्वितीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परेवा बरहनी तृतीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया चतुर्थ पूर्व माध्यमिक विद्यालय हृदयपुर चहनियां पंचम स्थान पर रहा ।प्रतियोगी छात्रों को स्टेशनरीऔर प्रमाण पत्र दिया गया।

इस अवसर पर डायट प्राचार्य बिकायल भारती अवघेश कुमार राय केदारनाथ यादव रामानंद यादव विजेंद्र भारती संतोष कुमार गुप्ता आनंद शर्मा दुर्गेश यादव जानी यादव अनीता ‘ इन्दु श्रीवास्तव मनीषा राजेंद्र सोनकर डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह जय नारायण यादव नंदकुमार शर्माअप रवल संजय कुमार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *