| The News Times | नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। इसको लेकर राजनीतिक दल भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। पाला बदल से लेकर सीटों पर रणनीति बनाने का काम अभी से ही शुरू हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग के पास तैयारी और तारीखों का ऐलान करने के लिए अभी काफी समय है। ऐसे में ये माना जा सकता है कि अक्टूबर के अंत तक चुनाव संपन्न करा लिए जाएंंगे। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी न सिर्फ शुरू की बल्कि तेज भी कर दी है। हालांकि चुनाव की तारीखों पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग ही लेगा।
एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। दोनों ही खेमों में नेताओं का पाला बदल भी दिखने लगा है । स्वाभाविक है कि हर बार की तरह इस बार भी बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, जातीय जनगणना , महिला सुरक्षा जैसे पारम्परिक मुद्दे हावी हो सकते है ।
इसी दृष्टि से सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव पूर्व तैयारी शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की पंजाब प्रदेश इकाई ने प्रदेश में रहने वाले बिहार के प्रवासी लोगों से जुडे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है।

पिछले सप्ताह राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष के नेतृत्व में एक कार्य योजना बैठक भी संपन्न हुई । जिसमें प्रदेश प्रभारी नेताओ के साथ साथ पंजाब के सभी प्रमुख पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक मे पंजाब प्रदेश संयोजक संजीव तिवारी को बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का उप प्रमुख बनाया गया है। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव तक पंजाब के सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों मे प्रवासी सम्मेलन कराने और बिहार के निवासियों को बिहार जाकर वोट करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
आइए जानते है कौन है संजीव तिवारी :
उप प्रमुख बनाए गए संजीव तिवारी जी ने अपनी प्रारंभिक राजनीति का ककहरा प्रयागराज में बीजेपी से जुड़कर सीखा। शुरुआती दिनों में पार्टी के चुनावों में सामान्य कार्यकर्ता की तरह सक्रिय रूप से पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे रहे। लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहने के साथ साथ संघ विचार परिवार के प्रमुख संगठनों में भी अपनी महती भूमिका निभाते रहे है। रामभाऊ मालघि प्रबोघिनी और संकल्प जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में निरंतर उनके लेक्चर होते रहे है। उनकी बौध्दिक क्षमताओं से प्रभावित होने के कारण पहली बार पार्टी ने 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उन्हें वार रूम प्रभारी बनाकर भेजा। जहाँ उन्होंने अपनी उपयोगिता सिद्ध किया और पार्टी के वोट प्रतिशत को बढ़ाने में महती भूमिका निभाई।
लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व संजीव तिवारी को पंजाब का प्रदेश संयोजक बनाया गया था। उन्होंने वर्तमान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के आग्रह पर लुधियाना को केंद्र बनाकर चुनाव की रणनीति तैयार की एव उन्होंने पंजाब के प्रवासियों को बीजेपी के पक्ष में वोट करने को लिये प्रेरित करने हेतु पंजाब के सभी संगठनात्मक मंडलों में ना केवल बैठक किया बल्कि प्रवासियों का पूरा नेटवर्क तैयार किया । जिससे पंजाब में बीजेपी के वोट प्रतिशत में अभूतपूर्व वृद्धि हुई जो 6.6 प्रतिशत से बढ़कर 18.56 प्रतिशत हो गया। एक बार पुनः केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा संजीव तिवारी जो को बिहार विधानसभा से जुड़ा दायित्व देकर उन पर विश्वास किया गया है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्षों 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”