Kejriwal Arrest : दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की दूसरी याचिका को भी खारिज कर दिया है। आज यानी बुधवार को कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए उनकी हफ्ते में पांच बार वकीलों से मुलाकात की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी दायर याचिका को भी खारिज कर दिया था।
आम आदमी पार्टी पहुँची सुप्रीम कोर्ट :
दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी मामले में राहत नहीं मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को अवैध करार नहीं दिया। इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बनाया।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”