| The News Times | चन्दौली : पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल: “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के पाँचवें दिन, 21 सितंबर, रविवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालय परिसरों और रेलवे कॉलोनियों में हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
अधिकारियों ने लगाए पौधे :
मंडल मुख्यालय स्थित बाकले खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना और अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पौधे लगाए। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरणीय संतुलन और हरियाली के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान, सभी से “एक पेड़ माँ के नाम” लगाने की अपील भी की गई, ताकि लोग प्रकृति से भावनात्मक रूप से जुड़ सकें।
रेलकर्मियों और निवासियों का सहयोग :
इस अभियान में सिर्फ अधिकारी ही नहीं, बल्कि मंडल भर के रेलकर्मियों, सफाई मित्रों और स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस कार्यक्रम ने स्वच्छता को केवल सफाई तक सीमित न रखकर, इसे प्रकृति से जुड़ाव के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में प्रस्तुत किया।
गहन सफाई अभियान जारी :
वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ, मंडल भर में गहन सफाई अभियान भी निरंतर जारी है। स्टेशनों, यार्डों, कार्यालयों और कॉलोनियों में बड़े स्तर पर स्वच्छता कार्य किए जा रहे हैं, ताकि रेलवे परिसर पूरी तरह से स्वच्छ और व्यवस्थित रह सके।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”



