| The News Times | चन्दौली : गर्मी की छुटियाँ समाप्त होने के बाद मंगलवार से स्कूल खुल गए। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से विशेष अभियान चलाकर चार स्कूल बसों का चालान किया गया। विद्यालय के बसों में 25 बिंदुओं पर जाँच किया गया। जिसमें फायर एक्सटिंग्विशर के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स कैमरा आदि की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एआरटीओ चन्दौली डॉ सर्वेश गौतम अपनी टीम की साथ मौजूद रहें।
दरअसल गर्मी की छुट्टियां समाप्त हो गईं हैं। एक जुलाई से सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। ऐसे में एआरटीओ चन्दौली से डॉ सर्वेश गौतम ने टीम के साथ मंगलवार को स्कूलों के बसों की जांच की। जिसमें 4 स्कूल बसों का चालान किया गया। स्कूल बसों में 25 बिंदुओं पर जांच किया गया जिसमें फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों का सीट बेल्ट, विंडो रेलिंग, एस एल डी, कैमरा, ड्राइवर ड्रेस, अटेंडें ड्रेस, बस पर प्रबंधक/ प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर इत्यादि की गहन चेकिंग की गई।
साथ ही बसों के प्रपत्रों की जांच कर चालान किया गया। परिवहन विभाग के समस्त कर्मियों की ड्यूटी प्रत्येक स्कूल में लगाई गई है। सभी स्कूल की बसों की जांच करेंगे साथ ही ड्राइवर के लाइसेंस एवं चरित्र सत्यापन का स्थिति की डाटा प्रस्तुत करेंगे। सभी स्कूल के वाहनों का एक डाटा बेस बनाया जाएगा जिसमें सभी प्रबंधकों/प्रिंसिपल का नाम मोबाइल नंबर, वाहन नंबर, ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर, डीएल नंबर, इत्यादि का विवरण रहेगा। मंगलवार 01 जुलाई से 15 जुलाई तक यह अभियान चलेगा, साथ ही इस माह जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक कराकर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा दिया जायेगा।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”