. TheNewsTimes |. चंदौली : क्षेत्र के डिग्घी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीदियां स्पोर्टिंग क्लब के तत्वधान में छह दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को नवदुर्गा स्पोर्टिंग क्लब कोरी व छाता करारी बिहार की टीम द्वारा खेला गया। इसमें बिहार की टीम ने 1-0 से विजई रही।
शहिदिया स्पोर्टिंग क्लब डिग्घी के तत्वाधान में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को रोमांचक मैच दर्शकों को देखने को मिला। इसमें हाफ टाइम तक दोनों टीमे रोमांचक मैच खेलते हुए बराबरी पर रही। हाफ टाइम के बाद बिहार की टीम ने कोरी के टीम पर एक गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले के बाद भी किसी तरफ से कोई गोल नहीं हो पाया।
मैच के मुख्य अतिथि एलबीएस पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगेंद्र यादव चकरू ने कहा कि भारतीय खेल फुटबॉल धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है। अगर इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में कराकर प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है तो यह काबिले तारीफ है। इस तरह का आयोजन कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने की जरूरत है। इस मौके पर विक्की प्रधान,सनी यादव,मंटू यादव, संतोष यादव, शहाबुद्दीन, सलीम अंसारी, हाजमा,मोहम्मद इम्तियाज, अल्ताफ,इमरान खान सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”