.TheNewsTimes |. चंदौली : महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं ऐसे में रेलवे भी अलर्ट पर है। ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर डीआईजी एसएल अमुथन ने डीडीयू जंक्शन पर तैयारी का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म समय रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया।
दरअसल रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर के डीआईजी एसएल अमुथन शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंडल स्तरीय अधिकारियों से महाकुंभ की तैयारी को लेकर वार्ता की इसके बाद आरपीएफ कमांडेंट के साथ डीडीयू जंक्शन के सभी प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज वह सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ के बाबत होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यापक इंतेजाम के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यात्री ठहराव को लेकर ठहराव स्थल पहुंचकर उनके सुरक्षा के इंतजाम की भी समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यात्रा सुरक्षा को लेकर कंट्रोल रूम को वॉर रूम में तब्दील किया जाएगा। जिसमें एक शिफ्ट में एक इंस्पेक्टर तैनात रहेगा। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल इंटेलिजेंस विंग भी सक्रिय रहेगा। जंक्शन के छत पर चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। महिला सुरक्षाओं को लेकर महिला सिपाही भी तैनात किए जाएंगे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”