Chandauli : मोबिल के ड्रम से बरामद हुआ कुछ ऐसा, पुलिस के उड़ गए होश, जाने क्या है मामला.

उत्तर प्रदेश
  • गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख आंकी गयी

| The News Times | चन्दौली : जनपद में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुग़लसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीडीयू क्षत्राधिकारी कृष्णमुरारी शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व मुग़लसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यी गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से करीब 61.600 किलो अवैध गांजा बरामद किया है।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

बताया जाता है कि मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के क्रम में मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी गगनराज व स्वाट टीम के उप निरीक्षक आशीष मिश्रा चकिया तिराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि जीटी रोड हाइवे की तरफ से दो युवक पिकअप से जले हुए मोबिल के ड्रम में नाजायज गांजा लादकर उड़ीसा से आ रहे है ।

चेकिंग के दौरान जीटी रोड हाइवे की तरफ से आने वाली एक पिकप को रूकवाया गया जिसमें बैठे चालक व एक युवक को पकड़ लिया गया । ततपश्चात पिकअप में रखे हुए ड्रम को पुलिस द्वारा तलासी ली गयी जो सामने से जले हुए मोबिल से पुता हुआ था । अंदर जांच करने पर प्लास्टिक टेप से पैक किये हुए 60 बंडल गांजा जिसका वजन 61.600 किग्रा था जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गयी । गिरप्तार युवकों का नाम दिवाकर कुमार पुत्र राजेन्द्र शर्मा व दूसरे युवक का नाम नीतीश कुमार पुत्र विजय राम निवासी भोजपुर, बिहार बताया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में तस्करों ने बताया हमलोग उड़ीसा से उक्त गांजे को सस्ते में खरीदकर वाराणसी विक्री हेतु ले जा रहे थे जहां ग्राहक देखकर इसे बेच देते है ।

मामले में एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि मोबिल के ड्रम में गांजा की खेप बरामद की गई है जो 61.600 किग्रा है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपया बताई गयीं । गांजे की खेप उड़ीसा से बनारस ले जाई जा रही थी । इसके पहले भी कंदवा थाना क्षेत्र में भी इसी पैटर्न पर गांजे की तस्करी की जा रही थी जिसे बरामद किया गया था । दोनों मामले गिरपर आरोपी भोजपुर बिहार के रहने वाले है । आगे भी मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए करवाई होती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *