.TheNewsTimes |. चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के यार्ड में तमाम सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद भी सुरक्षित नहीं है। चलती ट्रेन से कोयला उतारने के माहिर चोरों के सामने मानो RPF के जवान नतमस्तक है। यार्ड में ड्यूटी के बाद भी आसानी से यार्ड में घुसपैठ कर ये चोर आसानी से मालगाड़ियों से कोयला उतार लेते है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो आरपीएफ डीडीयू पोस्ट क्षेत्र अन्तर्गत गोबरियाँ रेलवे क्रासिंग का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग मालगाड़ी से एक बोरे में कुछ सामान उतारते नजर आ रहे है। सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र के मालगाड़ी से कोयले की धड़ल्ले से चोरी होती है ।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे क्षेत्र का यार्ड एशिया के सबसे बड़े यार्ड का रुतबा रखता है । हर दिन यहां यार्ड से 350 से 450 मालगाड़ियां गुजरती है । हर वर्ष मंडल को माल ढुलाई से लगभग 3000 करोड़ों रुपए का रेवेन्यू प्राप्त होता है। यार्ड की सुरक्षा को जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गई है। इसके लिए 24 घंटे सातों दिन आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है । डीडीयू जंक्शन क्षेत्र में यार्ड से कोयला, डीजल , अनाज , सीमेंट के अलावा विभिन्न माल लदी मालगाड़ियों गुजरती है। कई बार रूट क्लियर नहीं होने पर माल गाड़ियां यार्ड में खड़ी हो जाती है।
सूत्रों अनुसार कोयला लदी मालगाड़ियों के यार्ड में खड़े होते ही महिलाओं और पुरुष चोरों का गिरोह यार्ड में घुसपैठ कर कोयले की चोरी का खेल शुरू कर देते है, जबकि दूसरी तरफ आरपीएफ जवान यार्ड में डंडा पटकते रह जाते है । यार्ड की सुरक्षा में सेंधमारी का हाल यह है कि कोयला खाली कर यार्ड में खड़ी मालगाड़ी बचे हुए कोयले के टुकड़ों के भी बोगियों से उतार लिया जाता है। यह खेल हर रोज होता । तमाम सुरक्षा जवानों की मस्तैदी के बाद भी यार्ड में घुसपैठ सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है ।
आरपीएफ की संलिप्तता संदिग्ध :
चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करने का खेल चलते रहता है। ऐसे में कई बार कोयला चोरों के साथ दुर्घटनाएं भी हुई हैं। जिसमें मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथ-पांव कटने के अलावा कई बार उन्हें जान भी गंवानी पड़ी है। इसके बाद भी आरपीएफ इन कोयला चोरों पर अब तक लगाम नहीं लगा पाई है। ऐसे में उनकी संलिप्तता भी संदिग्ध नजर आ रही है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”