- पत्रकारों की आवाज की आवाज उठाने में सशक्त माध्यम
डीडीयू नगर। चंदौली प्रेस क्लब के सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को मुगलसराय स्थित एक होटल में किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, संस्थापक अध्यक्ष रामअवतार तिवारी और संस्थापक संरक्षक संदीप कुमार की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से पत्रकार अमित द्विवेदी को प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया।
अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में महामंत्री चंचल सिंह, सह सचिव अजय राय, उपाध्यक्ष जय तिवारी, राजेंद्र प्रकाश, रंधा सिंह, परीक्षित उपाध्याय, शाकिर अंसारी, कोषाध्यक्ष रामअवतार तिवारी, मीडिया प्रभारी सुनील यादव, जनसंपर्क अधिकारी राकेश दुबे को सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अलावा प्रबंध समिति में डीके जायसवाल, पन्नालाल मिश्रा, अशद इकबाल, उमेश कुमार, मनमोहन, आजाद यादव, धर्मेंद्र यादव, कमल उपाध्याय, वीरकेश्वर पाठक, केके तिवारी, सूरज सिंह, मंजय यादव, सिद्धार्थ यादव, दीपक ओझा शामिल किए गए। हरिशंकर सिंह मुन्ना को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि एक मजबूत इकाई की घोषणा की गई है। सभी लोग एकजुट होकर कार्य करें ।प्रेस क्लब को एक नई दिशा प्रदान करें। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कहा कि संगठन एकजुट होकर पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। पत्रकारों को उचित मान-सम्मान दिलाने और उनके सामाजिक, आर्थिक एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर सकारात्मक पहल की जाएगी।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिले में पत्रकारों के लिए क्लब भवन के निर्माण की मांग को मजबूती से उठाया जाएगा। जिससे उन्हें संवाद, विमर्श और सहयोग का एक साझा मंच मिल सके। साथ ही पत्रकारों की छवि को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने के साथ ही संगठन तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इसके जरिये सामाजिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पत्रकारों को सजग, निष्पक्ष और जिम्मेदार रहना होगा। संगठन पत्रकारों की हर समस्या में उनके साथ खड़ा रहेगा और उनके हक की लड़ाई मजबूती से लड़ेगा।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संरक्षक संदीप कुमार ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के गठन से चंदौली प्रेस क्लब को काफी मजबूती मिलेगी। यह एक सशक्त माध्यम बनेगा पत्रकारों की आवाज उचित फोरम पर उठाने की।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”