.TheNewsTimes |. चंदौली : मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को 20 हजार रुपए इनामिया गैंगस्टर को पड़ाव चौराहे से गिरफ्तार किया। जिस पर विभिन्न जनपदों में आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। आरोपी धीरेंद्र कुमार यादव उर्फ शेरू निवासी चकरपानपुर थाना मिर्जापुर वाराणसी निवासी है।
मुगलसराय पुलिस, सर्विलांस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पड़ाव चौराहे से 20 हजार रुपये इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम धीरेंद्र कुमार यादव उर्फ शेरू निवासी चकरपानपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी बताया गया। आरोपी के खिलाफ मुगलसराय और वाराणसी में पशु तस्करी वह गैंगस्टर एक्ट के तहत आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। आरोपि के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकार मुगलसराय आशुतोष ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने 20 हजार रुपए इनामियां गैंगस्टर धीरेंद्र कुमार यादव उर्फ शेरू (25) को गिरफ्तार किया है। जिस पर चंदौली समेत अन्य जनपदों में मामले पंजीकृत है। आरोपीय के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम अभिषेक शुक्ला, अतुल सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव, राणा प्रताप सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, रामानंद यादव शामिल थें।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”